Breaking News

गंगा नदी में डूबने से युवक की हुई मौत


वैशाली बिदुपुर संवाददाता अभिनय कुमार की रीपोर्ट 

बिदुपुर थाने के सूरदास घाट रामदौली में गंगा नदी में डूबने से युवक की मौत हुई।घटना शनिवार अपराह्न की बताई गई है।स्थानीय लोगो के सूचना पर मौके थाने के अधिकारी और पुलिस की टीम पहुच गई।मृतक का शव समाचार संकलन तक नही मिल पाया था।प्रशासन द्वारा एसडीआरएफ की टीम को मामले की जानकारी दी गई है।घटना के बाद मृतक युवक के घर मे कोहराम मची हुई।परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

मिली जानकारी के अनुसार विवेक कुमार, पिता राजेन्द्र महतो,उम्र 27 वर्ष घर के बगल के सूरदास घाट पर घर से किसी बात की कहासुनी को लेकर गुस्से में निकला था।उसे तैरना नही आता था और वह बढ़ी हुई गंगा नदी में उतर गया और पानी के तीब्र धार में चला गया।जिस समय वह नदी में कूदा अपराह्न होने के कारण घाट पर एक्के दुक्के लोग थे जो उसकी मानसिक स्थिति को समझ नही पाए और हादसा हो गया।घाट पर जुटे लोग हादसे को घरेलू कलह बता रहे थे।

वही युवक द्वारा उठाई गई कदम गाँव समाज के लोग आहत दिखे साथ ही उसके घर मे उसके घर मे कोहराम मच गई।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!