Breaking News

पंचायत सचिव और वार्ड सदस्य के बीच जमकर मारपीट


वैशाली:
सहदेई बुजुर्ग/महनार - महनार प्रखंड के सरमस्तपुर पंचायत में गुरुवार को पंचायत कार्यालय में पंचायत के पंचायत सचिव और वार्ड सदस्यों के बीच जमकर मारपीट हुई इस मारपीट में दोनों ओर से जमकर लात घुसे और चप्पल चले।घटना को लेकर वार्ड सदस्यों ने महनार प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी से लिखित शिकायत करते हुए पंचायत सचिव के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।इस घटना का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है।

इस संबंध में बताया गया कि पंचायत सचिव और वार्ड सदस्यों के बीच यह मारपीट और पूरा विवाद कुर्सियों को लेकर हुआ।बताया गया कि गुरुवार को मुख्यमंत्री की ओर से पंचायतों में सोलर लाइट योजना का शुभारंभ किया जाना था।इसे पूरे कार्यक्रम का लाइव प्रसारण होना था।जिसमें पंचायत के पंचायत प्रतिनिधियों को भी पंचायत कार्यालय से जुड़ना था।बताया जाता है कि इसी कार्यक्रम के निमित्त सरमस्तपुर पंचायत की मुखिया सनोवर निशात,पंचायत सचिव शंकर भगत पहुंचे थे।

इसके अलावे पंचायत की उप मुखिया रंजू कुमारी,वार्ड सदस्य राकेश राय,विकास कुमार,रीभा देवी,गंगा किसुन साह,नजरे आलम,सीमा देवी,पूजा देवी,अमरजीत कुमार दास एवं वार्ड सदस्य के पति धर्मेंद्र कुमार,मदन पासवान,जितेंद्र कुमार साह,संतलाल पासवान और एक वार्ड सदस्य के ससुर अशोक चौधरी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे थे।बताया जाता है कि जब सभी वार्ड सदस्य वहां पहुंचे तो वहां पर कुर्सियों की संख्या केवल दस ही थी।जबकि बैठने वाले लोगों की संख्या 17 से 18 थी।कुछ लोग कुर्सी पर बैठ गए और कुछ खड़े रहे।इसी दौरान कुर्सी को लेकर कुछ कहासुनी शुरू हुई और देखते ही देखते पंचायत का यह कार्यालय रण क्षेत्र में तब्दील हो गया।

वार्ड सदस्यों और पंचायत सचिव के बीच गाली-गलौज,कहा-सुनी और से शुरू हुआ मामला मारपीट तक जा पहुंचा।आरोप है कि पंचायत सचिव ने वार्ड सदस्यों के साथ दुर्व्यवहार करते हुए उन्हें अपशब्द कहा।जिसके कारण माहौल बिगड़ा और बात बढ़ गई।यह भी आरोप है कि पंचायत सचिव ने वार्ड सदस्यों एवं उनके साथ आए हुए लोगों के के ऊपर चप्पल चलाया और साथ ही कुर्सी से उठाकर भी मारने का प्रयास किया।इस पूरे घटना की किसी ने वीडियो रिकॉर्डिंग कर ली और देखते ही देखते यह वीडियो वायरल हो गया।वायरल वीडियो में भी पंचायत सचिव और वार्ड सदस्यों के बीच मारपीट होता हुआ दिख रहा है।पंचायत सचिव चप्पल चलाते हुय व कुर्सी उठाकर हमला करते हुए देखे जा सकते हैं।इस पूरे प्रकरण के दौरान मुखिया पति पूर्व मुखिया मोहम्मद मोख्तार आलम ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर किसी प्रकार मामले को तत्काल शांत कराया।इस संबंध में उप मुखिया रंजू कुमारी के अनुसार पूरे मामले को लेकर वार्ड सदस्यों ने प्रखंड के वीडियो से लिखित शिकायत करते हुए पंचायत सचिव शंकर भगत के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि शंकर भगत के विरुद्ध कुछ दिन पूर्व भी वार्ड सदस्यों ने पंचायत सचिव की कार्यप्रणाली के विरुद्ध वीडियो से लिखित शिकायत किया था।इसी को लेकर वह नाराज थे और उन्होंने इस घटना को अंजाम दिया।

पंचायत की मुखिया सनोवर निशात ने पूरे घटनाक्रम पर खेद प्रकट करते हुए इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया और कहा कि जो हुआ वह अच्छा नहीं हुआ।उन्होंने सभी पक्षों को से धैर्य और शांति बनाए रखने की अपील की।इस पूरे मामले को लेकर बीडीओ बसंत कुमार सिंह ने कहा कि उनके संज्ञान में भी यह पूरा मामला आया है।घटना का वीडियो उन्होंने भी देखा है।उन्होंने कहा कि घटना को लेकर वार्ड सदस्यों ने लिखित शिकायत भी की है।कहा कि पूरे मामले को लेकर पंचायत सचिव से स्पष्टीकरण पूछा गया है।कहा कि इस पूरे प्रकरण की जांच कराकर दोषियों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।उन्होंने भी कहा कि इस प्रकार की हरकत को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!