Breaking News

1775.34 मेट्रिक टन यूरिया उर्वरक वैशाली जिला को प्राप्त हुआ


हाजीपुर:
 जिला कृषि पदाधिकारी, वैशाली के द्वारा बताया गया है कि वैशाली जिला को 1775.34 मेट्रिक टन यूरिया उर्वरक का आवंटन प्राप्त हुआ है जिसका वैशाली जिला के सभी 16 प्रखंडों में खरीफ फसल अच्छादन के अनुसार उपावंटन कर दिया गया है। उप आवंटित उर्वरक (यूरिया) की मात्रा एवं वितरण सत्यापन के लिए प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों को प्रतिनियुक्त किया गया है।

जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया है कि पातेपुर प्रखंड के लिए 230 मेट्रिक टन, महुआ के लिए 153, वैशाली के लिए 121.34, जन्दाहा के लिए 140, लालगंज के लिए 111, गोरौल के लिए 93, हाजीपुर के लिए 134, महनार के लिए 93, चेहराकला के लिए 51, सहदेई बुजुर्ग के लिए 66, बिदुपुर के लिए 102, राजापाकर के लिए 79, पटेढ़ी बेलसर 63, राघोपुर के लिए 167, भगवानपुर के लिए 125 एवं देसरी के लिए 46 मेट्रिक टन यूरिया उर्वरक का आवंटन किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!