धनतेरस / दीपावली पर्व- 2022 पर किया गया यातायात व्यवस्था में किया गया परिवर्तन
वैशाली: हाजीपुर, धनतेरस / दीपावली पर्व के अवसर पर हाजीपुर शहरी क्षेत्र में भीड़ नियंत्रण एवं यातायात व्यवस्था को सुगम बनाये रखने के लिए अनुमंडल पदाधिकारी हाजीपुर एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी हाजीपुर के द्वारा संयुक्त आदेश जारी किया गया है जिसके तहत दिनांक 22.10.2022 से दिनांक 24.10.2022 तक 10:00 बजे पूर्वा0 से रात्रि 10:00 बजे तक हाजीपुर शहरी क्षेत्र में रामाशीष चौक पटना स्वीट्स के सामने शहर की ओर जाने वाले मार्ग पर मड़ई चौक से सुभाष चौक जाने वाले मार्ग पर, सुभाष चौक से राजेन्द्र चौक जाने वाले मार्ग पर, राजेन्द्र चौक से गुदरी बाजार एवं कचहरी रोड जाने वाले मार्ग पर गाँधी चौक से कचहरी रोड जाने वाले मार्ग पर यादव चौक से राजेन्द्र चौक जाने वाले सड़क, मस्जिद चौक से थाना चौक जाने वाले मार्ग पर पर चार पहिया, तीन पहिया एवं दो पहिया वाहनों का परिचालन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।
उक्त अवधि में वैकल्पिक यातायात व्यवस्था के तहत रामाशीष चौक से गाँध चौक जाना है वे बीएसएनएल गोलम्बर से अंजानपीर होकर जायेंगे। जिन चार पहिया/ तीन पहिया एवं दो पहिया वाहनों को मड़ई चौक से गाँधी चौक जाना है वे पासवान चौक, बीएसएनएल गोलम्बर से अंजानपीर होकर जायेंगे। जिन चार पहिया/तीन पहिया एवं दो पहिया वाहनों को रामबालक चौक से गाँधी चौक जाना है वे पासवान चौक, बीएसएनएल गोलम्बर-अंजानपीर होकर जायेंगे। जिन चार पहिया/तीन पहिया एवं दो पहिया वाहनों को अनवरपुर चौक से रामाशीष चौक जाना है वे गाँधी चौक, अंजानपीर- बीएसएनएल गोलम्बर / अनवरपुर रेलवे गुमटी से होकर जायेगें।
यातायात प्रभारी हाजीपुर को निर्देश दिया गया है कि वे मुख्य चौक चौराहों पर ट्रैफिक पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनयुक्ति सुनिश्चित करेंगे। नगर कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद, हाजीपुर को निर्देश दिया गया है कि उपर्युक्त सभी स्थानों तक ड्राप गेट बनाना सुनिश्चित करेगें ।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!