Breaking News

50 लीटर महुआ शराब के साथ दो गिरफ्तार


रोहतास नोखा से मंटु कुमार की रिपोर्ट 

नोखा (रोहतास) नोखा थाना क्षेत्र के नगर परिषद के वार्ड नं 12 के दहासिल के पास से दो युवक को 50 लीटर महुआ शराब के साथ एवं बाइक भी बरामद  किया गया।मिली जानकारी के अनुसार नोखा थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया की शराब तस्करों के बारे में गुप्त सूचना मिली थी।जिसके चलते नोखा थाना की टीम ने घेराबंदी कर दहादिल रोड के पास मोटर साइकिल पर सवार दो लोगो को रोका ।चेकिंग के दौरान युवकों के पास से पॉलिथिन में पैक 50 लीटर महुआ शराब बरामद हुआ। दोनो युवक नटवार थाना क्षेत्र के खरवथ के बताए रहे है ।जिसमे एक का नाम रितेश पाण्डे तो दूसरा रविश कुमार है।दोनो  युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!