गौशाला में गंदगी का अंबार, पानी से बिगड़ी गौवंश की हालत
गौशाला में गंदगी का अंबार, पानी से बिगड़ी गौवंश की हालत...
चकिया। ग्राम पंचायत फिरोजपुर विकासखंड चकिया जनपद चंदौली बता दें की गौशाला में इन दिनों गंदगी का माहौल है. पानी के कारण गौशाला आश्रय में चारों तरफ कीचड़ फैला है, जिस कारण वहां रहने वाली गायों हमेशा कीचड़ में रहने के लिए मजबूर हैं. वहीं लगातार गंदगी में रहने के कारण गाय बिमार भी हो रही हैं.
गोशाला के अंदर चारों ओर गोबर व गंदगी बजबजा रही है। कुछ गोवंश कंकाल के ढ़ाचे में तब्दील होकर मरणासन्न हालत मे पहुंच चुके हैं, जबकि गोशाला में पशुओं की देखरेख व सेवा के लिए सरकारी खर्चे पर कर्मचारी भी नियुक्त हैं।
साथ ही पशुओं के चारा-पानी व पोषण के लिए सरकार बड़ी मात्रा में धन भी खर्च करती है। ऐसे में सवाल उठता हैं कि गोशाला संचालन की ज्यादातर रकम कागजों पर ही सीमित होकर जिम्मेदारों के बीच बंदरबांट तो नहीं हो रही? गोशाला में मौजूद पशुओं की हालत तो कुछ ऐसी ही कहानी बयां कर रही है।
चंदौली- ब्यूरो चीफ नितेश सिंह यादव की रिपोर्ट
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!