Breaking News

लापरवाह टेम्पो को बचाने में पलटी ट्रक, टला बड़ा हादसा


मोतिहारी: चकिया
। स्थानीय एनएच 27 स्थित इमादपट्टी में टेम्पो को बचाने के प्रयास में परवल से भरा ट्रक पलट गया। ट्रक चालक की सूझबूझ का ही परिणाम है कि इस दुर्घटना में कोई गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ। घटना के बारे में ट्रक चालक राजस्थान निवासी छगन सिंह ने बताया कि ट्रक कलकत्ता से परवल लोड कर गोरखपुर जा रहा था। इमादपट्टी के पास स्थित कट पर अचानक टेम्पो सामने आ गया जिसको बचाने में ट्रक पलट कर सड़क किनारे लगी रेलिंग के पास चला गया। टेम्पो सवारी से भरा था।आसपास के लोगों ने बताया कि ट्रक ड्राइवर सतर्क नही रहता तो कितनी ही जान जा सकती थी। लोग इमादपट्टी स्थित कट को काफी खतरनाक बताते हुए बताते हैं कि उक्त कट पर हमेशा दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। इसे पूरी तरह बंद नहीं होने तक कभी भी कोई बड़ी घटना हो सकती है। मौके पर पहुंचे चकिया एसआई विश्वजीत कुमार यातायात पुनः चालू कराया।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!