म्यूजिक वीडियो "समझावन" रिलीज होते ही एक मिलियन लोगों ने देखा
लखनऊ: अवॉर्ड विनिंग फिल्म निर्देशक विपिन अग्निहोत्री का म्यूजिक वीडियो "समझावन" रिलीज होते ही एक मिलियन लोगों ने देखा। विपिन अग्निहोत्री के मुताबिक दर्शकों के प्यार से वह अभिभूत हैं और उन्हें पूरा यकीन है कि उन्हें आगे भी दर्शकों का भरपूर प्यार मिलेगा।
समझावन की बात करें तो यह गाना प्यार की संवेदनाओं को दर्शाता है तथा हमें यह सीख भी देता है कि प्यार न केवल धर्म से ऊपर है साथ ही साथ हमें जीने का एक मकसद भी देता है।
म्यूजिक वीडियो के क्रिएटिव डायरेक्टर अमित पांडे ने बताया कि यह गाना शूट करने में 2 महीने से भी ज्यादा का समय लगा। गाने में शिवानी कश्यप तथा राहुल भारद्वाज ने अभिनय किया है। लखनऊ ब्लॉगर के मैनेजिंग डायरेक्टर शुभम गुप्ता ने बताया कि लखनऊ में भी काफी टैलेंट है।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!