राघोपुर में अलग-अलग घटनाओं में तीन की मौत
रोहतास: राघोपुर प्रखंड क्षेत्र के जुरावनपुर थाना क्षेत्र में अलग-अलग घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो गई । दो की मौत बाढ़ के पानी में डूबने से और एक की मौत आकाशीय बिजली गिरने से हो गई तथा 2 लोग झुलस गए हैं। गंभीर हालत में घायलों का इलाज कराया जा रहा है । इस घटना में 2 पक्षियों की भी मौत हो गई है । इस घटना के बाद राघोपुर में मातम पसर गया है । दशहरा का उत्साह गम में तब्दील हो गया।
प्राप्त समाचार के अनुसार जुरावनपुर थाना क्षेत्र के राघोपुर पश्चिमी वार्ड संख्या 11 निवासी मिंटू कुमार तथा विजय कुमार करीब 1:00 बजे दिन में दुर्गा पूजा का मेला देख कर अपने घर लौट रहा था कि ढाब में जमा बाढ़ का पानी पार करने के दौरान विजय कुमार का पांव फिसल गया। जिससे वह गहरे पानी में चला गया और वह डूबने लगा। पानी में डूब रहे विजय कुमार को बचाने के लिए मिंटू कुमार भी गहरे पानी में चला गया जहां डूबने से दोनों की मौत हो गई। शोरगुल होने पर स्थानीय ग्रामीणों ने घटनास्थल पर पहुंचकर पानी से मिंटू कुमार तथा विजय कुमार के शव को बाहर निकाला। घटना की सूचना मिलते हैं राघोपुर पश्चिमी पंचायत के सरपंच मुन्ना सिंह ने घटनास्थल पर पहुंचकर जुरावनपुर थाना को घटना की जानकारी दी । घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया । पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया। इस घटना के बाद से राघोपुर में मातम पसर गया ।वहीं घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
दूसरी ओर राघोपुर पूर्वी पंचायत में आकाशीय बिजली गिरने से एक व्यक्ति की घटनास्थल पर मौत हो गई जबकि 2 लोग बुरी तरह झुलस गए हैं । घायलों को इलाज के लिए फतेहपुर पीएचसी में भर्ती कराया गया है ।
प्राप्त समाचार के अनुसार मंगलवार को 11:30 बजे दिन में राघोपुर पूर्वी पंचायत वार्ड संख्या 9 निवासी शंभू राय के साथ उनके पड़ोसी हुलास राय तथा शिव कुमार राय शंभू राय के घर पर बैठे थे । उसी समय तेज मेघ गर्जन के साथ बारिश शुरू हो गई और शंभू राय के घर पर आकाशीय बिजली गिर पड़ी। आकाशीय बिजली की चपेट में आने से शंभू राय की मौत घटनास्थल पर हो गई जबकि हुलास राय तथा शिव कुमार राय बुरी तरह झुलस गए। जिन्हें आनन-फानन में इलाज के लिए फतेहपुर पीएसी में भर्ती कराया गया। दोनों खतरे से बाहर बताए जाते हैं । ग्रामीणों ने तत्काल घटना की जानकारी जुरावनपुर थाना को दी। घटना की सूचना मिलते हैं पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शंभू राय के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया। इस घटना में 2 पक्षियों की भी मौत हो गई। इस घटना के बाद से राघोपुर पूर्वी पंचायत में मातम पसर गया तथा घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। इस घटना के बाद से राघोपुर प्रखंड क्षेत्र में दुर्गा पूजा का माहौल गमगीन हो गया तथा पूरे प्रखंड क्षेत्र में मातम पसर गया।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!