Breaking News

नहाए-खाए के साथ चार दिवसीय महापर्व छठ शुरू


दावथ (रोहतास)
शुक्रवार को नहाय-खाय के साथ ही चार दिवसीय सूर्य उपासना का महापर्व छठ शुरू हुआ। गोधन कूटने के साथ ही छठ की मनोरम गीत शहर एवं गांव में गूंजने लगे हैं।हर ओर भक्तिमय माहौल बना है।बाजार की रौनक बढ़ गई है। चार दिनी महापर्व शुक्रवार से शुरू होकर सोमवार तक चलेगा। शुक्रवार 28 अक्तूबर को नहाय-खाये के साथ शुरू हुआ।व्रती घी में बने कद्दू की सब्जी व चावल भोग लगाकर महाप्रसाद ग्रहाण किए।शनिवार 29 अक्तूबर की शाम व्रती खरना करेंगे, खीर का प्रसाद ग्रहण करेंगे। यहां से 36 घंटे का निर्जला उपवास शुरू होगा।रविवार 30 अक्तूबर को अस्ताचल भगवान सूर्य को अर्घ्य देंगे। सोमवार 31 अक्तूबर को उदयीमान भगवान सूर्य को अर्ध्य के साथ ही महापर्व संपन्न होगा। 

अंतिम चरण में नदी-घाटों की साफ-सफाई

महापर्व को लेकर दावथ प्रखंड अंतर्गत दावथ सूर्यमठ पंच मंदिर, रामजानकी सरोवर दावथ, जोगिनी शिव मंदिर ,कोआथ, मलियाबाग कावनदी, देवरी शिव मंदिर, जमसोना, बभनौल, कवई सहित जल स्रोतों की साफ-सफाई कर घाट निर्माण का कार्य अंतिम चरण में है। पूजा समिति व्रतियों को हर संभव मदद देने में लगी है। पूजन सामग्री की बिक्री जोरों पर है। वही जय बजरंग क्लब छठ पूजा समिति पंच मंदिर के द्वारा भव्य पंडाल बनाया गया जो आकर्षक का केंद्र है।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!