उगते हुए सूर्य को अर्ध्य देने के साथ लोक आस्था का महापर्व छठ संपन्न
रिपोर्ट चारोधाम मिश्रा दावथ (रोहतास)
प्रखंड क्षेत्र के सभी गाँवो नगर,कस्बो में लोक आस्था का महापर्व छठ सुबह में भगवान भास्कर को वर्तियों द्वारा अर्ध्य देने के साथ सम्पन्न हुआ।,प्रखंड के सभी आहर, तलाबों, को पुरी रात स्थानीय कमिटी के द्वारा सजाया गया था, कोआथ के टैक्सी स्टैंड योगिनी पोखरा डीलिया ,गंगटी, बाभनौल,वहीं दावथ के पंचमन्दिर पर स्थित सूर्य मठ के मंदिर पर स्थित पोखरा पर स्थानीय कमिटी जय बजरंग छठ पूजा समिति के द्वारा दुल्हन की तरह सजाया गया था, वहीं रामजानकी मंदिर के समीप स्थित तलाब पर भगवान भास्कर की प्रतिमा स्थापित किया गया था। वहीं यहां के तलाब को भी श्री छठ पूजा समिति के द्वारा भव्य डेकोरेशन से सजाया गया था, पुरी रात स्थानीय कमिटी के सदस्यों द्वारा वर्तियों के बच्चों, घरवालों सदस्यों के लिए दूध, जलपान, प्रसाद ,भोजन की व्यवस्था की गई थी, वहीं पुरी रात प्रशासन की चौकसी सभी घाटों पर देखी गई, साथ ही स्वास्थ्य विभाग की टीम भी मौजूद थी।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!