छठ घाटों का निरीक्षण लोजपा नेता रविशंकर सिंह ने किया
रोहतास नोखा से मंटु कुमार की रिपोर्ट
नोखा (रोहतास) नोखा नगर परिषद अंतर्गत घोसिया गांव का पोखरा पर छठ पर्व को लेकर लोजपा नेता रविशंकर सिंह ने वहां पहुंचकर सर सफाई की व्यवस्था है की जायजा लिया हिंदुओं का महान पर्व में छठ माना जाता है लोजपा नेता ने कहा कि पूरी तरह से छठ व्रतियों को व्यवस्था में कोई कमी नहीं होनी चाहिए उस गांव के लोगों से अपील करते हुए कहा कि छठ पर्व के दिन मां बहनों की व्यवस्था में कोई कमी ना होने चाहिए इसके लिए लोजपा नेता हैं! रविशंकर सिंह ने दिन रात एक कर लोगों को सेवा में तत्पर हैं!
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!