गोवर्धन पूजा के अवसर पर कुश्ती प्रतियोगिता में पहलवानों ने दिखाई दम
रोहतास नोखा से मंटु कुमार की रिपोर्ट
नोखा (रोहतास) गोवर्धन पूजा के अवसर पर प्रखंड में गौ मां की पूजा अर्चना की गई। भगवान गोवर्धन की पूजा पूरे भक्ति भाव के साथ किया गया। इस मौके पर सूर्य मंदिर पोखरे पर भव्य कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।जिनमें जिले के कई जगहों से आए पहलवानों ने अपने दम को दिखाया ।सभी को पुरस्कृत किया गया। मौके पर कार्यक्रम का आयोजन भूलन पहलवान द्वारा किया गया ।
यह भूलन पहलवान जो कि पूर्व में शाहाबाद क्षेत्र के जाने-माने पहलवानों में से है। उन्होंने कुश्ती प्रतियोगिता के हर दाव को लोगों के बीच में बताते हुए निर्णयक का काम भी किया। कार्यक्रम संचालन श्याम लाल सिह ने किया। मौके पर पूर्व जिला परिषद सदस्य रविशंकर सिंह ,चौधरी माखन सिह, संतोषम विधासागर यादव अजय सिंह, पिंटू केसरी जय प्रकाश चौधरी कुमार ,बबलू कुमार ,मंटू चंद्रवंशी, राजेंद्र सिंह, उमेश कुमार ,राजू कुमार, सुभाष कुमार, सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!