Breaking News

01 नवम्बर से होगी धान की खरीददारी:-जिला सहकारिता पदाधिकारी


हाजीपुर:
जिला सहकारिता पदाधिकारी वैशाली के द्वारा सहकारिता विभाग बिहार सरकार से प्राप्त पत्र के आलोक में बताया गया कि वैशाली जिले में 01 नवम्बर से धान की खरीददारी (अधिप्राप्ति) करने का निर्देश प्राप्त हुआ है। उनके द्वारा बताया गया है कि कृषकों को उनके कृषि उत्पाद का न्युनतम समर्थन मूल्य प्राप्त कराने के लिए धान अधिप्राप्ति सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना है। इसके द्वारा कृषकों को आपात बिक्री से बचाया जाता है और उन्हें न्यूनतम समर्थन मूल्य का लाभ प्राप्त होता है। उन्होंने बताया है कि इस वर्ष साधारण धान के लिए 2040 रू0 प्रति क्विंटल एवं ग्रेड ए धान के लिए 2060 रू० प्रति क्विंटल न्युनतम समर्थन मूल्य निर्धारित है ।

जिला सहकारिता पदाधिकारी के द्वारा बताया गया है कि खरीफ विपरण मौसम 2022-23 अन्तर्गत धान की खरीदारी को लेकर तैयारियाँ प्रारंभ कर दी गयी है। इसके लिए प्रखंड सहकारिता पदाधिकारियों को सभी पैक्सों में प्रारंभिक तैयारी काराने का निर्देश दिया गया है और उनसे अधिप्राप्ति करने वाले पैक्सों एवं व्यापार मंडलों की सूची की मांग की गयी है। इसके लिए पैक्सों में अधिप्राप्ति कार्य से पहले भंडारण की व्यवस्था, नमी मापक यंत्र, माप-तौल यंत्र का नवीकरण तथा बैनर पोस्टर के माध्यम से प्रचार-प्रसार कराने का निर्देश दिया गया है। जिला कृषि कार्यालय से पंचायतवार अनुमानित उत्पादन के आंकड़े की माँग की गयी है।

धान अधिप्राप्ति का कार्य चरणबद्ध तरीके से 01.11.2020 से 31.03.2023 तक पंचायतों में पैक्स और प्रखंड स्तर पर व्यापार मंडल के स्तर से किया जाना है। इसके लिए अधिप्राप्ति प्रारंभ करने से पूर्व सक्षम समितियों का अंकेक्षण 25 अक्टूबर 2022 तक करा लेना है।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!