बाइक सवार अपराधियों ने पिस्तौल के बल पर लूटा हजारों रुपए
वैशाली: महुआ। बैंक में कॉलेज के रुपए जमा करने जा रहे एक कर्मी से बाइक सवार अपराधियों ने पिस्तौल के बल पर हजारों रुपए लूट लिए। घटना का अंजाम देने के बाद अपराधी आसानी से निकल भागे। यह घटना शुक्रवार की पूर्वाहन करीब 11:30 बजे महुआ थाना अंतर्गत सिंघाड़ा फतुहा पुल मस्जिद के पास घटी।
मिली जानकारी के अनुसार महुआ के सिंघाड़ा स्थित निरसू नारायण कॉलेज के कर्मचारी और महुआ थाने के हरपुर बेलवा निवासी रामाशंकर सिंह उर्फ लाला सिंह कॉलेज के 72 हजार रुपए हरपुर बेलवा स्थित सेंट्रल बैंक में जमा करने के लिए बाइक से जा रहे थे। बताया जा रहा है कि वह कॉलेज से निकल कर कुछ दूर आगे मस्जिद के पास पहुंचे थे कि एक पल्सर बाइक पर सवार तीन सशस्त्र अपराधियों ने उन्हें धक्का देकर गिरा दिया। इस बीच अपराधियों ने उन्हें पिस्तौल के भय दिखाकर रुपए लूट लिया। बताया जा रहा है कि तीनों अपराधी यंग थे और उन्हें बैंक जाने के इंतजार में थे। कुछ देर बाद हल्ला हुआ लेकिन जब तक लोग पहुंचते तब तक अपराधी हाई स्पीड बाइक से काफी दूर निकल चुके थे। कॉलेज के प्रो अरविंद कुमार झा ने बताया कि लाला सिंह पिछले करीब 25 वर्षों से कॉलेज का रुपए जमा करने के लिए हरपुर बेलवा बैंक आया जाया करते हैं। इस बीच यह उनके साथ पहली घटना हुई है। उन्होंने यह भी बताया कि लाला सिंह कॉलेज के 72 हजार रुपए लेकर बैंक में जमा करने जा रहे थे जहां कॉलेज से कुछ दूरी पर ही अपराधियों ने लूट की घटना का अंजाम दिया सूचना पुलिस को दी गई है इधर थानाध्यक्ष प्रभात रंजन सक्सेना ने बताया कि कॉलेज के कर्मी द्वारा 69,400 रुपए लूट होने की सूचना दी गई है। कर्मी द्वारा आवेदन आने का इंतजार है। पुलिस अपनी कार्रवाई में जुटी है।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!