Breaking News

विभिन्न मुद्दों पर बैठक कर वार्ड सदस्यों ने जताया सरकार का विरोध


वैशाली
जिला के महुआ प्रखंड अंतर्गत महावीर मंदिर के प्रांगण में वार्ड सदस्यों का बैठक हुआ जिसमें अनेकों मुद्दों पर बातचीत हुई सरकार से अपने अधिकार का मांग किया गया वार्ड सदस्यों का कहना हुआ हम लोग करीब 10 महीने से अपना योजना का मांग कर रहे हैं फिर भी कोई अधिकार नहीं दिया जा रहा है उनका कहना था सात निश्चय पार्ट 2 जो कि वार्ड सदस्यों के लिए बनाया गया है जिसमें राशि माननीय मुख्यमंत्री जी एवं उप मुख्यमंत्री जी से अपने वार्ड विकास के राशि मांग किया गया बैठक में उपस्थित हुए मुकेश यादव अध्यक्ष वार्ड संघ महुआ, मुनचुन कुमार उपाध्यक्ष वार्ड संघ महुआ, अमरजीत पासवान वार्ड संघ सचिव महुआ जयप्रकाश सिंह प्रमोद कुमार विपिन कुमार नितेश कुमार अनुज देवराज संतोष राय मोहन पासवान लखन देव पासवान दिलीप पासवान अजीत राम निरंजन कुमार आदि लोग इस बैठक में उपस्थित हुए।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!