शराब मामले में दो और दो वारंटी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा जेल
वैशाली: राघोपुर अंचल के विभिन्न थाना क्षेत्रों से पुलिस ने एक शराबी, एक शराब कांड के फरार आरोपित तथा दो वारंटी को गिरफ्तार कर भेजा जेल l
रुस्तमपुर ओपी थाना क्षेत्र के जेटली घाट पर शराब पीकर हंगामा कर रहे एक शराबी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया l रुस्तमपुर ओपी थाना अध्यक्ष शुभ नारायण प्रसाद यादव ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि जेटली घाट पर रामपुर निवासी अरुण राय पिता प्रेम राय शराब पीकर हंगामा कर रहा है तथा आने जाने वाले राहगीरों के साथ गाली गलौज एवं मारपीट कर रहा है l सूचना मिलते हैं पुलिस ने जेटली घाट पर छापामारी की l छापामारी के दौरान पुलिस ने रामपुर निवासी अरुण राय को शराब के नशे में गिरफ्तार कर थाना लाया l जांच के दौरान हुआ शराब पिए हुए पाया गया l जिससे पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया l दूसरी ओर रुस्तमपुर थाना क्षेत्र के शिवकुमार पुर गांव से पुलिस ने शराब कांड का फरार अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया l रुस्तमपुर ओपी थाना अध्यक्ष शुभ नारायण प्रसाद यादव ने बताया कि गुप्त सूचना मिली की शराब कांड का फरार आरोपित शिवकुमार पुर निवासी विजय राय पिता राजेश्वर राय अपने घर पर मौजूद है l सूचना मिलते ही पुलिस ने शिवकुमार पुर गांव में छापामारी कर विजय राय को गिरफ्तार कर थाना लाया l जिससे पूछताछ के बाद जेल भेज दिया l
दूसरी ओर जुरावनपुर थाना क्षेत्र के वीरपुर तथा पहाड़पुर पूर्वी गांव में छापामारी कर दो वारंटी को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया l जुरावनपुर थानाध्यक्ष मोहम्मद फाहा मुल्ला खान ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि वीरपुर निवासी भूषण राय पिता शिवनाथ राय तथा पहाड़पुर पूर्वी निवासी विजेंद्र राय पिता अशेखा राय अपने घर पर मौजूद है l पुलिस ने सूचना मिलते हैं वीरपुर गांव एवं पहाड़पुर पूर्वी गांव में छापामारी कर भूषण राय तथा आशेखा राय को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया l
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!