Breaking News

मैनाटाड़ सीएचसी में लाईफ सपोर्टिंग एम्बुलेंस सेवा शुरू


रिपोर्ट अक्षय कुमार आनंद बेतिया बिहार 

मैनाटाड़: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मैनाटाड़ को स्वास्थ्य विभाग के द्वारा लाईफ सपोर्टिंग एम्बुलेंस उपलब्ध हो गया है। शुक्रवार को एक सादे समारोह में सीएचसी प्रभारी डॉ विजय कुमार चौधरी ने हरी झंडी दिखाकर एम्बुलेंस को रवाना किया। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग से सीएचसी को जीवन रक्षक एंबुलेंस मिल गया है । यह जीवन रक्षक एंबुलेंस सभी प्रकार के संसाधनों से लैस है। एंबुलेंस में आक्सीजन सिलेंडर के साथ आइसीयू जैसे उपकरण भी लगे हैं। मरीज के घर से अस्पताल पहुंचने की अवधि में ये जीवन रक्षक यंत्र उसकी जान बचाने में मदद करेंगे। प्रखंड अंतर्गत सोलह पंचायत के गांवों में मरीजों को समय सीमा के अंदर आपातकालीन स्वास्थ्य परिवहन सेवा उपलब्ध होने से काफी सहूलियत होगी। उनका कहना था कि ग्रामीण क्षेत्रों की गर्भवती माताओं, बीमार शिशुओं, गंभीर रूप से बीमार मरीजों एवं दुर्घटनाग्रस्त मरीजों की इससे तत्काल स्वास्थ्य सहायता उपलब्ध हो सकेगी। प्रभारी ने एम्बुलेंस कर्मियों को अच्छे ढंग से काम करने की नसीहत और हिदायत भी दिया। मौके पर डॉ रितु कुमारी, हेल्थ मैनेजर अशोक कुमार पांडेय, डॉ अजीत कुमार, डॉ विकास कुमार, लेखापाल अमित कुमार विश्वकर्मा, एंबुलेंस ड्राइवर सलाउद्दीन ,ईएमटी प्रदीप यादव, शेषनाथ यादव, शहजाद मनसूर लड्डू कुमार ईश्वर कुमार आदि मौजूद रहें।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!