इनरवा से गांजा का धंधेबाज धराया,गया जेल, 42 किलो गांजा के तस्करी के धंधे में है नामजद
रिपोर्ट अक्षय कुमार आनंद बेतिया बिहार
मैनाटाड़: इंडो नेपाल बॉर्डर से जब्त हुये गांजा के जब्ती के मामले में नामजद अभियुक्त को इनरवा पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इनरवा थानाध्यक्ष प्रकाश कुमार ने बताया कि सूचना मिली कि हाल ही में 42 किलो गांजा के जब्ती को लेकर दर्ज केस का नामजद अभियुक्त देशावता निवासी असई पटेल इनरवा बाजार आया हुआ है। तुरंत सूचनार्थ जगह पर पहुंच कर मौके से गांजा तस्कर असई पटेल को गिरफ्तार कर लिया गया।कागजी कार्रवाई कर उसे जेल भेज दिया गया है। विदित हो कि गांजा जब्ती की कार्रवाई 26 सितंबर को सीमा सैनिक सड़क खमिहा के पिलर संख्या 418/10 के समीप से की गई थी। जिसमें 42 किलो गांजा के साथ परसा जिला नेपाल के दशौता गांव निवासी आत्मा प्रसाद को गिरफ्तार किया गया था। लेकिन आत्मा प्रसाद ने हाजत से दो चौकीदारों को चकमा देकर धक्का देते हुए फरार हो गया।उसी केस में असई पटेल भी नामजद है। जिसके आलोक में कारवाई की गयी। वही फरार गांजा तस्कर आत्मा प्रसाद सहित अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!