Breaking News

अच्छे कार्यों को ही हमेशा किये जाते हैं याद


रिपोर्ट अक्षय कुमार आनंद बेतिया बिहार 

मैनाटांड़: मैनाटांड थानाध्यक्ष धनंजय कुमार के स्थानांतरण होने के उपरांत सोमवार को मैनाटांड़ थाना परिसर में समारोह का आयोजन कर उन्हें सम्मानपूर्वक विदाई दी गयी। मौके पर मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री खुर्शीद उर्फ फिरोज अहमद ने सभी पुलिस पदाधिकारियों व कर्मियों को संबोधित करते हुये कहा कि सरकारी नौकरी में तो आना जाना लगा रहता है। बस आपके द्वारा जनहित में किए गए कार्यों और विभाग के प्रति सजग रहने की आने को ही याद किया जाता है। उन्होंने कहा कि थानाध्यक्ष धनंजय कुमार का कार्यकाल और उनका सौम्य व्यवहार मैनाटाड़ हमेशा याद रखेगा। वही प्रमुख सुनैना देवी ने स्थानांतरित थानाध्यक्ष धनंजय कुमार को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित करते हुये उन्होंने उज्जवल भविष्य की कामना की। वहीं पुलिस निरीक्षक राजीव कुमार ने कहा कि हमारे स्थानांतरित थानाध्यक्ष धनंजय कुमार कहीं भी रहे भगवान उन्हें स्वस्थ और समृद्ध रखे। अभी इनका ट्रांसफर जिला आसूचना इकाई में हुआ है। वहां भी काम करना एक चैलेंज है ।और हम आशा रखते हैं कि पुअनि धनंजय कुमार काम वहां भी अच्छे ढंग से काम करेंगे और अपने कार्य क्षमता का पूरा उपयोग करेंगे। कार्यक्रम का संचालन पूर्व मुखिया अशोक कुमार राम ने किया। मौके पर उप प्रमुख खुर्शीद आलम, नगेंद्र प्रसाद, मुखिया प्रतिनिधि अफरोज आलम, अनिसुल आजम उर्फ बेगू, जदयू अध्यक्ष संजय पटेल, सरपंच श्रवण कुमार,वृज प्रसाद, पप्पू कुमार, शेख भनु, आमिर सोहेल, फिरोज आलम ,मोहम्मद अब्बास, असेसर यादव ,रोहित कुमार, पुअनि सुशील कुमार सिंह, रामसेवक सिंह ,निरंजन कुमार यादव, स‌अनि परवेज आलम, चौकीदार अरुण कुमार यादव, मुस्लिम अंसारी सहित थाना क्षेत्र के प्रबुद्ध लोग व पुलिसकर्मी मौजूद रहें।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!