Breaking News

भेड़िहारी में पुलिस टीम पर पथराव, 22 ज्ञात सहित 40 अज्ञात लोगों पर केस दर्ज


रिपोर्ट अक्षय कुमार आनंद बेतिया बिहार
 

मैनाटांड़: पुरूषोत्तमपुर थाना क्षेत्र के भेड़िहारी गांव में केस के सिलसिले में निकले वारंटियों को पकड़ने गये पुलिस पदाधिकारी व पुलिसकर्मियों पर पथराव कर दिया गया। जिससे कि वारंटी पुलिस को चकमा देकर भाग निकले। मामले में प्राथमिकी दर्ज की गयी है। पुरूषोत्तमपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि पुलिस पदाधिकारी सुदामा चौबे भेड़िहारी के शेख अब्दुल्लाह के घर पर कोर्ट से निकले आदेश के आलोक में वारंटियों को गिरफ्तारी करने गये थे। उसी समय अभियुक्तों और उसके समर्थकों के द्वारा काफी हंगामा खड़ा कर दिया गया ।पुलिस बल पर पथराव शुरू कर दिया गया। स्थिति की नाजुकता को लेकर पुलिस बल को तत्काल पीछे हटना पड़ा।जिसका फायदा उठाकर वारंटी भाग निकले। इस मामले में सरकारी कार्य में बांधा पहुंचाने, पुलिस टीम पर पथराव करने के सुसंगत धाराओं के तहत बाइस नामजद और चालीस अज्ञात लोगों पर केस दर्ज किया गया है।हर हाल में कानून को हाथ में लेने वालों पर कार्रवाई तय है। पुलिस टीम बनाकर कर छापेमारी की जा रही है। जल्द ही नामजद अभियुक्त गिरफ्तार किये जायेंगे। गिरफ्तारी नहीं होने और फरारी की स्थिति में कोर्ट से कुर्की ज़ब्ती के लिए प्रे किया जायेगा। उसके बाद चल अचल संपत्ति कुर्क की जायेगी। कार्रवाई तो हर हाल में तय है।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!