Breaking News

80 एवं 100 वर्ष के ऊपर के निर्वाचकों को दिया गया प्रेषित सम्मान पत्र


वैशाली: हाजीपुर
01 अक्टूबर को वैशाली जिला में अंतराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर भारत निर्वाचन आयोग, के निर्देशानुसार जिला के सभी विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों के विभिन्न 80 एवं 100 वर्ष के ऊपर के निर्वाचकों को भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त के द्वारा प्रेषित सम्मान पत्र उपलब्ध कराया गया है। विभिन्न मतदान केन्द्रों पर बी० एल०ओ० के द्वारा शतायु निर्वाचकों के घर पर जाकर तथा निर्वाची पदाधिकारी, सहायक निर्वाची पदाधिकारी द्वारा कार्यक्रम कर सादर सम्मान पत्र उपलब्ध कराया गया जिला स्तर पर समाहरणालय सभाकक्ष में इस अवसर पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- जिला पदाधिकारी, वैशाली श्री यशपाल मीणा (भा०प्र० से०) के द्वारा की गयी। उक्त कार्यक्रम में 80 वर्ष से तथा 100 वर्ष से ऊपर के 12 वरिष्ठ निर्वाचक अपने परिवारजनों एवं बी०एल०ओ० के साथ उपस्थित थे। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, वैशाली द्वारा प्रत्येक वरिष्ठ निर्वाचक से उनका कुशलक्षेम पूछा गया तथा लोकतंत्र में उनके योगदान पर आभार व्यक्त किया गया। तत्पश्चात् प्रत्येक वरिष्ठ निर्वाचकों को शॉल, बुके तथा मुख्य निर्वाचन आयुक्त, नई दिल्ली के संदेश की प्रति भेंट स्वरूप देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में 125 - वैशाली विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी-सह उप विकास आयुक्त, वैशाली एवं 128- राघोपुर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी - सह - अनुमंडल पदाधिकारी, हाजीपुर, 124-लालगंज विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी-सह-भूमि सुधार उप समाहर्त्ता, लालगंज, उप निर्वाचन पदाधिकारी, वैशाली, सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, बिदुपुर द्वारा भी निर्वाचकों को सम्मानित किया गया। उक्त अवसर पर जिला निर्वाचन कार्यालय, वैशाली तथा निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय कर्मी एवं बी०एल०ओ० उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!