Breaking News

लोगो को अपने आप के अंदर छुपे रावण का दहन करने की आवश्यकता है: नित्यानंद राय


वैशाली: पातेपुर
लोगो को अपने आप के अंदर छुपे रावण का दहन करने की आवश्यकता है। पाप पर पुण्य का,अधर्म पर धर्म का एवं अन्याय पर न्याय की विजय का महा पर्व विजया दशमी का पावन पर्व को आपसी सौहार्द के साथ सभी देश वासियों को मनाने की आवश्यकता है। उक्त बातें केंद्रीय गृहराज्य मंत्री सह स्थानीय सांसद नित्यानंद राय ने मौदह बुजुर्ग गांव में रावण दहन से पूर्व मेले में उपस्थित आपार भीड़ को संबोधित करते हुए कही। इस दौरान पातेपुर के भाजपा विधायक लखेन्द्र कुमार रौशन उर्फ लखेन्द्र पासवान के साथ दर्जनो की संख्या में भाजपा नेता व कार्यकर्ता मंच पर मौजूद रहे। कोरोना को लेकर दो वर्ष पर हुए रावण दहन कार्यक्रम में लोगों की आपार भीड़ उमड़ पड़ी थी।

 मौदह बुजुर्ग गांव में भव्य रावण दहन कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे स्थानीय सांसद सह केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय का लोगो ने भव्य स्वागत किया।इस दौरान स्थानीय विधायक लखेन्द्र कुमार रौशन उर्फ लखेन्द्र पासवान मौजूद रहे। गौरतलब होगा कि पातेपुर के मौदह बुजुर्ग गांव में विगत 17 वर्षों से रावण मेघनाथ एवं कुंभकर्ण का पुतला जलाया जाता है। वही मंडई डीह, गोआचक, बरडीहा एवं बलनाथपुर कुड़िया में भी भव्य रावण दहन कार्यक्रम का आयोजन होता है।

 मौदह बुजुर्ग में रावण दहन कार्यक्रम बड़े ही भव्य तरीके से किया जाता है। रावण, मेघनाथ एवं कुंभकर्ण का पुतला जलाया जाता है। वही मंडई डीह में भी 70 फुट के रावण का पुतला का दहन किया गया। इस संबंध मौदह बुजुर्ग गांव में लगे हर वर्ष की भांति भव्य रावण दहन कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस वर्ष भी 70 फिट का रावण, मेघनाथ एवं कुंभकर्ण का पुतला का दहन किया गया । पुतला दहन के लिए विशेष तौर पर सिवान से आतिशबाज को बुलाया गया था। रावण दहन कार्यक्रम में पहुंचे नित्यानंद राय ने दहन से पहले लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि लोगो को पहले अपने अंदर छुपे रावण को दहन करने की आवश्यकता है।

 बुराई पर अच्छाई की विजय, अन्याय पर न्याय की विजय का प्रतीक दशहरा मेले में सभी भक्त जनों का उन्होंने अभिनंदन किया। वही मां भगवती से लोगो को सुख शांति एवं अमन चैन की दुआ मांगी। इस दौरान विधायक लखेन्द्र पासवान मंच पर मौजूद रहे।रावण दहन देखने के लिए मेला ग्राउंड में हजरो लोगो का हुजूम उमड़ पड़ा। हालांकि रावण दहन के कार्यक्रम के दौरान हुई भारी बारिश के कारण लोगो को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा इसके बावजूद हजरो की संख्या में दर्शक बर्षा में भींग कर भी डटे रहे। प्रशासनिक स्तर पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी वही फायर विग्रेड की गाड़ियों के साथ पातेपुर पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अवनी कुमार अपने चिकित्सकों की टीम के साथ मेले में मुस्तैद रहे। हालांकि चिकित्सको की तीन टीम के अलग अलग तैनाती के साथ ही एक टीम चलंत वाहन से लगातार गस्ती करती रही।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!