दुकान में घुसे नाग को सपेरों द्वारा पकड़ा गया
रोहतास नोखा से मंटु कुमार की रिपोर्ट
नोखा (रोहतास) नोखा नगर परिषद स्थित श्री बुद्धन वासुदेव मार्केट में उस समय अफरा तफरी मच गई जब लोगो द्वारा एक दुकान में गहुमन साप होने की बात कही ।जिस दुकान में साप घुसा था उस दुकान का शटर खोलने पर सांप दिखाई देने लगा ।लोगो के हल्ला करने के बाद साप दुकान के भीतर चला गया।जिसे लेकर दुकानदार भयभीत हो गए।लोगो द्वारा कहने पर भीखारीडीह टोला से सपेरों को बुलाया गया।गर्जन नामक सपेरा दुकान में घुस कर साप को बाहर निकाला। तब जाकर लोगो ने राहत महसूस किया।सपेरा साप को पकड़ कर दूर कही टीले पर छोड़ने की बात कर साप को अपने साथ लेते गया।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!