Breaking News

ग्रामीणों की शिकायत सुनकर विधायक ने दिया आश्वासन


रिपोर्ट चारोंधाम मिश्रा 
दावथ  (रोहतास) क्षेत्र भ्रमण के दौरान प्रखंड क्षेत्र के बहुआरा गांव में रविवार को दिनारा विधायक विजय कुमार मंडल ने ग्रामीणों की समस्या सुनकर आश्वासन दिया।ग्रामीणो ने सड़क को पीसीसी कराने,गांव में बिजली का एलटी तार बदलने व 11 हजार वोल्ट के जर्जर तार व पोल को बदलने तथा ट्रांस्फर्मर सटैंड लगाने सहित कई समस्याऐं सुनाया।.सभी समस्याओं को सुनने के बाद विधायक ने पीसीसी कराने व बिजली वाली समस्या के समाधान बहुत जल्द कराने का आश्वासन दिया।इसके पहले ग्रामीण सुरेंद्र सिंह,ललन सिंह,पप्पु सिंह,प्रमोद सिंह आदि ने फुल माला व गमछा भेंट कर स्वागत किया।मौके पर मुखिया धनजी शर्मा,पप्पु यादव,अध्यक्ष राजद रविंद्र कुशवाहा,बीडीसी राजेश यादव,परशुराम सिंह,विनोद सिंह,केदार सिंह,विंध्याचल सिंह,  कमलेश यादव उर्फ चटनी, कलक्टर सिंह,अयोध्या सिंह आदि उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!