छठ घाट बनाने गए युवक की डुबने से हुई मौत से परिजनों में मची चित्कार
अनुमंडल ब्यूरो छोटन कुमार कि रिपोर्ट // समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत केराई पुल चौक के निकट छठ घाट बनाने के क्रम में एक युवक गहरे पानी में चला गया जहां डूबने से उसकी मौत हो गई। स्थानीय लोगों के द्वारा काफी मशक्कत व महाजाल की मदद से शव को बाहर निकाला गया । विभूतिपुर अंचलाधिकारी अशोक कुमार यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि केराई पंचायत वार्ड संख्या-05 निवासी अरविंद सिंह के लगभग 17 वर्षीय पुत्र अमित कुमार केराई पुल चौक के निकट नदी के किनारे छठ घाट बना रहा था। छठ घाट बनाने के दौरान उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चला गया जहां डूब गया। छठ पर्व के गीतों के बीच परिजनों के चीत्कार से गांव गमगीन हो गया। हादसे की सूचना पर लोगों की भीड़ नदी किनारें लगी हुई थी ।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!