रौनियार वैश्य समाज द्वारा निशुल्क ईख और नारियल का वितरण
रोहतास नोखा से मंटू कुमार की रिपोर्ट
नोखा (रोहतास) नोखा नगर परिषद स्थित डीएवी स्कूल के प्रांगण में हर साल की भाती इस साल भी लोक आस्था का महान पर्व छठ पूजा के अवसर पर छठ व्रत धारीवों के बीच निशुल्क ईख और नारियल का वितरण किया गया। वैश्य समाज द्वारा छठ घाट पर 14 जगहों पर वस्त्र बदलने की भी बेवस्था किया गया है ।जिसके चलते ब्रत धारी को किसी प्रकार की कठिनाई नहीं हो । इस अवसर पर रौनियर वैश्य समाज के अध्यक्ष लक्ष्मण प्रसाद,बृज बिहारी प्रसाद,बद्री प्रसाद,महेंद्र गुप्ता,दिनेश कुमार,सरोज गुप्ता, विश्वाश कुमार,हीरालाल प्रसाद,राजेश कुमार,संतोष कुमार, दीपक कुमार, मनोज कुमार सहित कई लोग मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!