मैनाटाड़ में राजस्व कार्य अटर्नी व्यवस्था की गिरफ्त में, इसे जल्द करें खत्म: विधायक
रिपोर्ट अक्षय कुमार आनंद बेतिया बिहार
मैनाटांड़: मैनाटाड़ अंचल में राजस्व व्यवस्था अटर्नियों की गिरफ्त में आ गया है। अटर्नियों के द्वारा पैसा लेकर एलपीसी , दाखिल खारिज सहित सभी कामों को अंजाम दिये जाते हैं। इससे कहीं से भी इनकार नहीं किया जा सकता है ।यह बातें विधायक वीरेंद्र गुप्ता के है। पंचायत समिति बैठक में उप प्रमुख खुर्शीद आलम, पंस सदस्यों और मुखिया के द्वारा मिली शिकायतों पर विधायक श्री गुप्ता सीओ को निर्देश दे रहे थे। उन्होंने कहा कि सीओ साहब आप अपने विभाग में अटर्नी व्यवस्था खत्म करिये। राजस्व कर्मचारी जो नये आये हैं। उन्हें पंचायत भवन में बैठने की व्यवस्था की जाये। कहीं से अगर अटर्नी उनके साथ घूमते फिरते हैं या लोगों को बरगला पर पैसा लेते हैं तो यह कहीं से बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। मुखिया अताउ रहमान, पंस सदस्य पप्पु सहनी सहित कई सदस्यों ने दाखिल खारिज अपने कर्मियों के द्वारा पैसा वसूलने की बात उठायी। साथ ही कहा कि नये कर्मचारी आये हैं। वह भी अटर्नी के साथ ही घूम रहे हैं। आखिर में कब राजस्व विभाग अटर्नी की व्यवस्था से मुक्त होगा। इस पर विधायक ने सीओ को व्यवस्था को सुधारने का निर्देश दिया। प्रखंड मुख्यालय से सटे बेलवाडीह माई स्थान में अधूरे रहे सामुदायिक शौचालय बनाने की मांग पप्पू साहनी ने किया।जिस पर बीडीओ पंकज कुमार ने बीसी संगम कुमार को इस पर निर्देश दिया। रामपुर के जिंगना में बंद पड़े हेल्थ वेलनेस सेंटर का मुद्दा रामपुर मुखिया मुन्ना दुअरिया ने उठाया। वही बीडीओ पंकज कुमार ने कहा कि राजस्व कर्मचारी आवास सहायक पालक सहायक पंचायत भवन में रहेंगे नगर पंचायत भवन में नजर आते हैं तो उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वही प्रमुख सुनैना देवी ने सभी सदस्यों से प्रखंड के चतुर्दिक विकास में सहयोग की अपेक्षा की। साथ ही कहा कि प्रखंड के विकास के लिए हम सभी मिलजुल कर काम करें। मौके पर सीएचसी प्रभारी डॉ विजय कुमार चौधरी, प्रभारी एमओ आसिफ इकबाल ,बीसी संगम कुमार, एमडीएम प्रभारी शशि कुमार,पुअनि नीतीश कुमार,पुअनि नीतीश कुमार, मुखिया मुन्ना दुअरिया ,अमरेंद्र यादव, बिंदा प्रसाद ,अताउ रहमान, सहित पंचायत समिति सदस्य मौजूद रहें।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!