अलग अलग जगहों से चार गिरफ्तार
वैशाली: बिदुपुर पुलिस ने विभिन्न मामलों में चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया थानाध्यक्ष फैयाज हुसैन ने बताया कि कई वर्षों से फरार चल रहे कांड संख्या 316/19 में आर्म्स एक्ट के नामजद अभियुक्त मनीष कुमार को गंगा ब्रिज थाने के दीवानटोक से गिरफ्तार किया गया वही रहिमापुर से बालेश्वर राय, माइल पकड़ी से संजय कुमार एव अमेर से मुन्ना कुमार नामक तीन पियककरो को गिरफ्तार किया गया है पुलिस ने इन चारों गिरफ्तार को जेल भेज दिया।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!