किसान गोष्ठी का आयोजन कर मनाया फसल कटाई दिवस
वैशाली: महुआ । महुआ प्रखंड क्षेत्र के रसूलपुर मुबारक पंचायत अंतर्गत गांव में पायोनियर बीज कंपनी की ओर से किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें कि आयोजित किसान गोष्ठी अंतर्गत फसल कटाई दिवस मनाया गया एवं उन्नत बीज के बारे मे अगयैती फसल सरसों , मक्का , धान सहित विभिन्न फसलों की जानकारी दी गई। प्राप्त जानकारी के मुताबिक जिला प्रबंधक नंदन कुमार एवं ब्लाक चंदन कुमार 27p37 धान , सरसों एवं मक्का के बारे में जानकारी दी। वहीं इस कार्यक्रम में किसानों में मुख्य रूप से राकेश कुमार , नरेश राय , पप्पू कुमार , विजय सिंह , नागेश्वर राय , विश्वनाथ सिंह सहित समस्त किसान गण उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!