लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत पेडील व ई रिक्शा का वितरण
सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल // लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत गांव को स्वच्छ रखने के लिए शुक्रवार को आदर्श ग्राम पंचायत दहियारी के मुखिया श्री भीम रजक के द्वारा 11 वार्डो से आये सभी स्वच्छता कर्मियों को ई० रिक्शा एवं पैडील रिक्शा का वितरण किया गया । इस दौरान सभी स्वच्छता कर्मियों को ई० रिक्शा एवं पैडील रिक्शा के साथ ड्रेस कीट पहनाकर विदा किया गया । मुखिया श्री भीम रजक ने बताया कि वितरण किए गए सभी रिक्शा से स्वच्छता कर्मियों द्वारा पंचायत के सभी गांवों में जमा कचरे को उठाकर डब्ल्यू पी ओ में ले जाकर डालेंगे । रिक्शा प्राप्त करने वाले स्वच्छता कर्मियों में टुना यादव , संजु देवी , लालु पुझार , संगीता मरांडी , राजेश मंडल , ममता देवी , सुबोध कुमार , फबली देवी , चुडका मरांडी , कारी देवी , अर्जुन रविदास , गुड़िया देवी , मनोज कुमार दास , रबिया देवी , मुकेश कुमार , सावित्री देवी , अशोक यादव , राम मरांडी , प्रमीला देवी , सरस्वती देवी , भालो बैसरा एवं जगदीश राना शामिल थे । वितरण के मौके पर वार्ड सदस्यों में लुटन राय , महादेव यादव , मनोज यादव , सौनी बरनवाल , मनोज तुरी , सैबुन खातुन , दिन दयाल यादव , बीजय टुड्डू , चंदन पासवान , शंकर यादव तथा कारु ठाकुर के अलावा स्वच्छता प्रवेक्षक रवि कुमार सिंह सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे ।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!