स्वच्छता अभियान चलाकर ग्रामीणों को किया जागरूक
वैशाली: महुआ प्रखंड क्षेत्र के गोविंदपुर पंचायत अंतर्गत गांव में स्वच्छता अभियान के तहत लोगों को जागरूक किया गया। बताते चलें कि स्वच्छता अभियान मिशन के अंतर्गत गोविंदपुर पंचायत भवन पर मुखिया विजय कुमार उर्फ मिंटू राय के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान को चलाया गया। जिसमें कि लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। गोविंदपुर पंचायत के मुखिया ने स्वच्छता को लेकर ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि हम अपने गांव के साफ सफाई पर जितना ध्यान देंगे उतना ही हमारा गांव स्वच्छ एवं सुंदर होगा। गांव में चारों तरफ फैल रही गंदगी को रोकना ही हम लोगों का उद्देश्य है। पंचायत के अंतर्गत इधर - उधर कचरों को ना फेंककर एक सही जगह डस्टबिन में डालने का प्रयास करें जिससे कि हमारा गांव गंदगी का शिकार होने से बच सके। गंदगी जितनी कम होगी उतना ही हम सभी स्वस्थ रहेंगे। मौके पर स्वच्छता ग्राही राजेश्वर राम एवं गांव के समस्त स्थानीय ग्रामीणों की उपस्थिति ने मिलकर स्वच्छता अभियान में अपनी सहायता की।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!