Breaking News

निवर्तमान मुख्य पार्षद धर्मेंद्र चौधरी ने छठ व्रतियों के बीच फल एवं पूजन सामग्री का किया वितरण


दावथ ( रोहतास)
नगर पंचायत कोआथ के निवर्तमान मुख्य पार्षद सह समाजसेवी धर्मेंद्र चौधरी ने लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा के मौके पर हजारो छठ व्रतीओ के बीच फल एवं पूजन सामग्री का वितरण किया। मिली जानकारी के अनुसार नगर पंचायत कोआथ, बुधिया बाजार गंग टी, मझौली, फतेहगंज डीलिया, दावथ, सूरजपुरा मे शिविर आयोजित कर क्षेत्र के गरीब, मजदूर और असहाय परिवारों के बीच सूप, नारियल, फल के साथ अन्य पूजन सामग्री का वितरण किया ।

पूजन सामग्री लेने वाली व्रती महिलाओं ने आभार व्यक्त करते हुए कही की बीते कई वर्षों से धर्मेंद्र चौधरी द्वारा हमलोगो के बीच फल एवं पूजन सामग्री का वितरण किया जाता है। छठ पूजा के मौके पर सामग्री मिल जाने से बढ़ती मंहगाई में काफी सहूलियत मिलती है व्रती महिलाओं ने चौधरी के घर परिवार में खुशहाली को लेकर छठी मईया से कामना करते हुए आशीर्वाद भी दी। इस मौके पर अजय चौधरी, कपिल पासवान मुन्ना चौधरी, रितेश पटेल, सोनू पटेल, सुरेंद्र चौधरी, अंकित पटेल, रौशन,मंजर खान, बिरू चौधरी, के साथ अन्य लोगों ने सक्रिय भूमिका निभाई ।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!