वराव गाव में अक्षरधाम के मंदिर में पधारेंगे मां दुर्गा
रोहतास नोखा से मंटु कुमार की रिपोर्ट
नोखा (रोहतास) नोखा प्रखंड स्थित वराव गांव में स्थित पोखरे पर कमेटी द्वारा दुर्गा पूजा में भव्य पंडाल का निर्माण किया जा रहा है। इसकी जानकारी देते हुए कमेटी के अध्यक्ष मुखिया प्रतिनिधि बबलू कुमार गुप्ता ने बताया कि वराव गांव में स्थित पोखरे पर 57 वर्षों से मां दुर्गा के प्रतिमा का पंडाल का निर्माण किया जा रहा है। इस बार अक्षरधाम मंदिर के रूप दिया जा रहा है। इन्हें बाहर से आए कलाकारों और स्थानीय लोगों द्वारा मिल करके श्रमदान करके इसका विशाल रूप दिया जा रहा है । मां दुर्गा की पूजा अर्चना में सब लीन है । कमेटी के अध्यक्ष बबलू कुमार गुप्ता ने बताया कि बारांव गांव में जो पूजा होती है इनमें हिंदू मुस्लिम सभी के सहयोग से यह पूजा अर्चना की जाती है ।यहां पर डांस प्रतियोगिता का भी आयोजन अष्ठमी के दिन किया जाएगा । जिनमें विजेता को पुरस्कृत किया जाएगा। यह कार्यक्रम अष्टमी के दिन होगा ।इस मौके पर अखिलेश चंद्रवंशी, राधेश्याम।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!