पूर्व चेयरमैन पम्मी वर्मा ने छठ घाट का की निरीक्षण
रोहतास नोखा से मंटु कुमार की रिपोर्ट
नोखा (रोहतास) सूर्यमंदिर छटी घाट पर निवर्तमान चेयरमैन पम्मी वर्मा के द्वारा साफ - सफाई और लाइट की जाँच की गई और नगर परिषद के सभी छठ घाट की सफाई की और लाइट की व्यवस्था छठ पूजा से पहले पूरी कराने की बात कही,पम्मी वर्मा ने कहा कि अभी तक नगर परिषद के द्वारा किया गया कार्य अच्छा है! और आने वाले दिनों में पूजा से पहले सभी प्रकार के नगर परिषद से सम्बंधित सफाई और लाइट से संबंधित कार्य को पूर्ण करा दिया जायेगा,इस मौके पर राजद नगर अध्यक्ष संजय कुमार कामेस्वर सिंह,सूर्यमन्दिर कमिटी के अध्यक्ष मनु जी,सामाजिक कार्यकर्ता विजय सेठ,कृष्ण मुरारी, रवि प्रजापति,भरत चौरसिया, सतेंद्र बाबा,गोरख कुमार,बलाजीत सिंह, कृष्ना सिंह, विनोद सिंह, रघुनाथ सिंह, इत्यादि लोग उपस्थित रहे!
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!