Breaking News

आंगनवाड़ी केंद्र पर खाने में कीड़ा मिलने से ग्रामीणों का हंगामा



रिपोर्ट प्रभंजन कुमार //महुआ,खाने में कीडा होने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने आंगनवाड़ी केंद्र पर हंगामा किया उनके हंगामे के कारण कुछ देर के लिए अफरा तफरी का माहौल रहा। उनका कहना था कि बच्चों को दी जाने वाली भोजन में कीड़ा पाया गया है। जिससे बच्चे को फूड प्वाइजनिंग हो सकता है।

यहां आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों को भोजन में गुड़ से बनी खीर वगैरह दी जाती है। बताया गया कि गुड़ में कीड़ा था जो बच्चों को मिला। यहां ग्रामीण दिनेश गुप्ता का कहना था कि बच्चों को खाने में कीड़ा पाया गया है। आंगनवाड़ी केंद्र पर अनियमितता के कारण इस तरह की बात आई है। यहां बच्चों को खानपान पर ध्यान नहीं दिया जाता है। जिससे कभी भी कोई घटना घट सकती है। उनके हंगामे के कारण लोगों की भीड़ जुट गई। मौके पर पंचायत के मुखिया शहींद्र सहनी भी पहुंचे और जानकारी हासिल की। इस दौरान मुखिया ने बताया कि आंगनवाड़ी केंद्र पर गुड़ में कुछ गड़बड़ी पाई गई। पुराना गुड़ होने के कारण उसमें कीड़े लगने जैसा प्रतीत हो रहा था। मुखिया ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत किया। मुखिया ने यह भी बताया कि पहले तो यह हल्ला उड़ाया गया कि आंगनवाड़ी केंद्र पर खराब भोजन करने से एक बच्चा की स्थिति काफी बिगड़ गई। हालांकि जब उन्होंने जाकर देखा तो ऐसा कुछ नहीं पाया। उधर दिनेश गुप्ता से पूछे जाने पर बताया कि उनका पोता आंगनवाड़ी केंद्र में पढ़ने जाता है। उनकी पत्नी पोते को लेकर केंद्र पर छोड़ने गई थी। इस बीच वह किचन के पास गई जहां सड़ा गला कीड़े से भरा गुड रखा था। उसी से बच्चों का भोजन बनाया जा रहा था। उस गुड़ को उनकी पत्नी उठा कर घर ले आई। उन्होंने यह भी बताया कि एक सप्ताह पूर्व केंद्र पर भोजन करने से कई बच्चे बीमार पड़ गए थे। उधर आंगनबाड़ी केंद्र संचालक का कहना है कि बेवजह खाना खराब होने की अफवाह उठाई गई। मालूम हो कि यह स्थिति सिर्फ एक जगह की नहीं बल्कि अन्य आंगनवाड़ी केंद्रों पर भी इस तरह की बात आती है। बच्चों को साफ सुथरा भोजन नहीं दिए जाने की शिकायत लोग करते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!