हर्षोल्लास के साथ अस्ताचलगामी सूर्य को छठ व्रतियों ने दिया अर्घ्य
समस्तीपुर जिला में हर्षोल्लास एवं श्रद्धा भक्ति भाव से अस्तचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया गया। जगह-जगह घाट की साफ-सफाई कुछ निजी खर्च तो कुछ जगहों पर आपसी सहयोग से टेंट पंडाल, साज-सज्जा किया गया ।
विदित हो कि इस कड़ी में विभूतिपुर प्रखंड क्षेत्र के आलमपुर कोदरिया पंचायत वार्ड 13 में राजकीय प्राथमिक विद्यालय आलमपुर के निकट एतिहासिक तालाब पर हर बार की भांति इस वर्ष भी छठ पर्व के अवसर पर शनिवार को नवयुवक छठ पूजा समिति आलमपुर डीह राम प्रवेश सिंह की अध्यक्षता में भगवान भास्कर की प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठाण आचार्य जगदीश आर्य के द्वारा विधि विधान पूर्वक किया गया । जो उदयमान सुर्य को अर्घ्य देने के उपरांत (सोमवार) को भगवान भास्कर की प्रतिमा को विसर्जित किया जाएगा।
समिति के सचिव मनजीत सिंह, प्रशांत कुमार, राम कुमार रमण, अवधेश कुमार सिंह, विपिन कुमार, रंजीत कुमार, धर्मेन्द्र कुमार सिंह,सिंटू कुमार, शत्रुध्न कुमार, पंकज कुमार, अशोक कुमार, पंकज कुमार भारती,आकाश कुमार सहित दर्जनों नवयुवको ने अहम योगदान दिया ।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!