Breaking News

बाबा झुमराज धाम बटिया में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

 



सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल // दुर्गा पूजा का समापन ओर जगत जननी माता दुर्गा भवानी की प्रतिमा का विसर्जन के दुसरे दिन शुक्रवार को बाबा झुमराज धाम बटिया में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी । दुर्गा मंदिर बटिया से सटे प्रसिद्ध बाबा झुमराज धाम में शुक्रवार को एक हजार से अधिक वाहनों पर सवार होकर तकरीबन 50 हजार श्रद्धालुओं ने ना सिर्फ बाबा के पिंडी पर पुष्प , बिल्वपत्र , जल , दुध , नैवेद्य , जनेऊ आदि चढ़ाकर मिन्नतें मांगी , बल्कि मांगी गई मिन्नतें पुरी होने वाले श्रद्धालुओं द्वारा हजारों बकरे की बलि चढ़ाई गई । मंदिर न्यास बोर्ड के सदस्यों एवं मंदिर के एक पुजारी ने संयुक्त रूप से बताया कि दुर्गा पूजा की समाप्ति के बाद इस मंदिर में क्रमश: दो पुजा तक श्रद्धालुओं की काफी भीड़ होती है , लेकिन इस वर्ष कार्तिक मास का शुभारंभ के पुर्व एक ही पुजा बाबा मंदिर में हो रही है । उन्होंने बताया कि कार्तिक मास के शुभारंभ हो जाने पर बाबा मंदिर में पुजा अर्चना जारी रहेगी लेकिन बकरे की बलि चढ़ाना पुर्णत: बंद रहेगी । ज्ञात हो कि बाबा झुमराज मंदिर में उमड़ी भीड़ को लेकर सोनो चकाई मुख्य मार्ग एन एच 333 पर जाम की स्थिति बनी रही , जिसे सोनो थाना की पुलिस द्वारा भीड़ को नियंत्रित किया गया । बताते चलें कि बाबा को बकरे की बलि चढ़ाने के उपरांत बकरे की मांस को सभी श्रद्धालु मंदिर के आस पास बनाये गए झौपड़ी में पकाकर अपने सभी संबंधियों के साथ मिल बैठकर प्रसाद के रूप ग्रहण करते हैं और शाम ढलने से पुर्व ही सभी वापस अपने घर के लिए प्रस्थान कर जाते हैं । साथ ही पुर्व से निर्धारित बकरे की प्रसाद को कन्याओं ओर महिलाएं को खाना वर्जित किया गया है ।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!