नागा बाबा की मूर्ति के साथ निकली गई भव्य शोभा यात्रा
रोहतास नोखा से मंटु कुमार की रिपोर्ट
नोखा (रोहतास) नोखा नगर परिषद के महावीर मंदिर के पास से श्री श्री 1008 श्री परमहंस रामकृष्ण दस त्यागी जी महाराज नागा बाबा की विशाल प्रतिमा के साथ भव्य शोभा यात्रा निकाली गई।यह शोभा यात्रा नोखा काली मंदिर होते हुए पूरे नगर के भर्मण कर पाशिमपट्टी दुर्गा मंदिर के पास पहुंचा जहां पर नागा बाबा की आरती उतारी गई।इसके बाद नागा बाबा के मूर्ति स्थापना करने के लिए सूर्य मंदिर परिसर में लाया गया।वही पर नागा बाबा की प्रतिमा को स्थापित किया जाएगा।बताते चले की नागा बाबा कानपुर के रसोईया घाट से चलकर काशी और झाझा तक मंदिर स्कूल कॉलेज सहित कई ऐसे कार्य अपने जीवन में कई गांव को प्रदान किए हैं आज से लगभग 55 वर्ष पूर्व त्यागी जी महाराज संत नागा बाबा के चरण नोखा की पावन धरती पर पड़ी। इनका पहला कार्य नोखा काली मंदिर जीर्णोद्वार एवं धर्मशाला का नीव रखवाना था। दूसरा कार्स दूसरा कार्स नोखा के प्राचीनतम हनुमान मंदिर हनुमानगढ़ी का जीर्णोदार एवं पंचमुखी हनुमान जी की भव्य मूर्ति स्थापित करवाना था। नागा बाबा द्वारा नोखा तहसील पर स्थित भेड़ा बाबा के नाम से विख्यात तेंदुआ पहाड़ी पर स्थित शिवलिंग पर नजर पड़ते हैं उनका कया कल्प करवाएं। इसके बाद नोखा घर परिवार द्वारा समर्पित तालाब के पास सूर्य मंदिर का निर्माण करना प्रमुख था।नागा बाबा लोगो के लिए प्रेरणा है।इस शोभा यात्रा में नोखा नगर परिषद के पूर्व नगर अध्यक्ष बृज बिहारी,प्रसाद सूर्य मंदिर कमेटी के अध्यक्ष मोनु कुमार सिंह ,अनिला त्रिपाठी, प्रसाद,सूर्यदेव प्रसाद,चौधरी माखन सिंह,शेरबहादुर चौधरी,पूर्व जिला पार्षद रवि सिंह,उमाशंकर प्रसाद,रणविजय सिंह,अनिल हिंदू,मनोज चंदेल,पिंटू केशरी,बोलबम केशरी,सरोज गुप्ता,संजय सिन्हा,मनु सिंह,अनुराग सिंह,प्रदीप कुमार,बबलू चौधरी,सहित पूरे नगर के गणमान्य लोग मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!