महनार में सांप के काटने से युवक की मौत, घर में मचा कोहराम
वैशाली: सहदेई बुजुर्ग/महनार-महनार प्रखंड के चमरहरा गांव में सर्पदंश से एक 30 वर्षीय युवक की मौत हो गयी।मृतक चमरहरा गांव निवासी प्रभुनाथ सिंह का पुत्र सुधीर कुमार बताया जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की रात सुधीर कुमार और उनके पिता अलग-अलग बिस्तर पर एक ही दालान के अंदर सोए हुए थे।इसी दौरान सुधीर कुमार की चौकी के उपर बिस्तर पर एक विषैला सांप चढ़ गया और काट लिया।सांप काटने के बाद सुधीर ने अपने पिता को उठाकर बताया कि उसे कुछ काट लिया है। जब लाइट जलाकर पिता ने देखा तो सुधीर के बिस्तर पर एक विषैला सांप था।उसके बाद आनन फानन में सुधीर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महनार ले जाया गया।जहां पर प्राथमिक इलाज के बाद चिकित्सकों ने उसे उचित इलाज के लिए हाजीपुर सदर रेफर कर दिया।लेकिन बीच रास्ते में ही सुधीर की मौत हो गयी परिजन वहीं से रोते बिलखते घर पहुंचे इस घटना की जानकारी महनार थाने की पुलिस को दी गयी मौके पर पहुंच पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर सदर भेज दिया।पोस्टमार्टम कराने के बाद पुलिस ने शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।घटना के बाद से परिजनों में मातम है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। बताया जाता है कि सुधीर मन्द बुद्धि का होते हुए भी उसका लगाव समाजिक कार्यों में था।उसकी उक्त लगाव की चर्चा करते हुए ग्रामीणों में शोक का मातम व्याप्त है।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!