छठ पर्व पर सुरक्षा के मद्देनजर शराब तस्करी रोकने के उद्देश्य से वाहन चेकिंग अभियान तेज
वैशाली: सहदेई बुजुर्ग/महनार - दीपावली एवं छठ पर्व पर सुरक्षा के मद्देनजर शराब तस्करी रोकने के उद्देश्य से वाहन चेकिंग अभियान को तेज कर दिया गया है।वाहन चेकिंग के दौरान कई गाड़ियों से चालान के माध्यम से फाइन भी वसूल किया गया।इस संबंध में बताया गया कि महनार थाना अध्यक्ष अभिषेक त्रिपाठी के निर्देश पर महनार थाना के एसआई सरफराज आलम ने महनार नगर क्षेत्र के अंतर्गत अंबेडकर चौक के निकट सघन रूप से वाहन चेकिंग अभियान चलाया।इस वाहन चेकिंग अभियान के दौरान विभिन्न गाड़ियों की सघन चेकिंग की गई।साथ ही मोटरसाइकिल सवारों की तलाशी भी ली गई।बताया गया कि पुलिस ने गाड़ियों के कागजात के साथ-साथ डिक्की आदि की तलाशी लेकर यह भी सुनिश्चित करने का प्रयास किया कि कहीं कोई शराब आदि लेकर तो नहीं जा रहा है।वाहन चेकिंग अभियान के दौरान एसआई सरफराज आलम ने कई वाहनों से चालान के माध्यम से फाइन भी वसूल किया।इस दौरान उन्होंने वाहन चालकों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि सड़क पर बिना हेलमेट गाड़ी लेकर नहीं निकले।साथ ही अपने पास ड्राइविंग लाइसेंस के साथ-साथ गाड़ी के पूरे पूरी कागजात भी रखें।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!