खाद्य उपभोक्ता विभाग के सचिव के द्वारा श्रीखिंडा पंचायत के जन वितरण प्रणाली की दुकानों के की गई जांच
रोहतास नोखा से मंटु कुमार की रिपोर्ट
नोखा (रोहतास)श्रीखिंडा पंचायत में खाद्य उपभोक्ता विभाग के सचिव विनय कुमार के द्वारा गुरुवार को जन वितरण प्रणाली की दुकानों की जांच की गई जांच के क्रम में उपभोक्ताओं से भी संवाद किया उपभोक्ताओं से किसी प्रकार की शिकायत नहीं मिली सचिव विनय कुमार ने पीडीएस की उठाओ वितरण से संतुष्ट दिखे इस क्रम में सचिव दोबारा आवश्यक निर्देश भी दिए गए सचिव के समक्ष वितरण के क्रम में सर्वर टेल होने संबंधी समस्या को उपभोक्ताओं द्वारा रखा गया जिस पर सचिव द्वारा जल्द इसका समाधान निकालने का है आश्वासन दिया गया मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी मनोज कुमार नोखा प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी संजीव कुमार तिवारी राम मिश्रा मुकेश कुमार मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!