प्रारंभिक एवं माध्यमिक विद्यालयों में शांतिपूर्ण चल रही अर्धवार्षिक परीक्षा
वैशाली: राघोपुर प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न पंचायतों के प्राइमरी एवं मध्य विद्यालयों में अर्धवार्षिक परीक्षा का आयोजन प्रारंभ है l जिसमें कि प्रखंड स्थित विद्यालयों के हजारों विद्यार्थी शामिल हो रहे हैं l अर्धवार्षिक परीक्षा 2022 के अंतर्गत राजकीय मध्य विद्यालय रामपुर करारी बरारी में कदाचार मुक्त वातावरण में विद्यार्थियों ने परीक्षा दिया l प्राप्त जानकारी के अनुसार राजकीय मध्य विद्यालय रामपुर करारी बरारी सहित विभिन्न माध्यमिक विद्यालयों में चल रहे अर्धवार्षिक परीक्षा के दौरान शनिवार को विद्यार्थियों ने हिंदी की परीक्षा दी l अर्धवार्षिक परीक्षा को लेकर विभिन्न विद्यालयों में छात्र-छात्राओं की काफी संख्या उपस्थिति देखी l वही शांतिपूर्ण माहौल में परीक्षा संपन्न कराने को लेकर प्रधानाध्यापिका आशा देवी, शिक्षक राकेश कुमार सिंह, नित्यानंद प्रसाद, चंदन कुमार, राजा राघवेंद्र कुमार, अल्पना कुमारी, नीतू कुमारी, अंजू कुमारी, शर्मिला कुमारी, नीलू कुमारी सहित समस्त शिक्षक सक्रिय भूमिका निभाते नजर आए।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!