03 नवम्बर को डीआरसीसी हाजीपुर में लगेगा उद्यमी कैंप
वैशाली: हाजीपुर, महाप्रबंधक, जिला उद्योग केन्द्र, वैशाली के द्वारा बताया गया है कि बिहार सरकार, उद्योग विभाग, बिहार, पटना के आदेशानुसार दिनांक 03.11.2022 को जिला परामर्श एवं निबंधन केन्द्र, वैशाली (हाजीपुर) में उद्योग विभाग से संबंधित योजनाओं यथा प्रधानमंत्री सुक्ष्म खाद्य उन्नयन योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम पार्ट -01 एवं 02, बुनकर मुद्रा योजना, मुख्यमंत्री उद्यमी योजना एवं स्टार्ट-अप पॉलिसी से संबंधित उद्यमियों को ऋण की स्वीकृति एवं वितरण करने हेतु कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। इस कैम्प में जिला पदाधिकारी, वैशाली अग्रणी जिला प्रबंधक, एवं सभी बैंकों के वरीय पदाधिकारी भाग लेंगे। कैम्प के माध्यम से आवेदकों का ऋण ऑन स्पॉट स्वीकृत एवं वितरित किये जाएगें। इससे जिले में स्वरोजगार की प्रवृति के साथ-साथ उद्योग लगाने की सतार बढ़ेगी। लोग ऐसा करने के लिए प्रेरित भी होंगे। विशेष कैम्प समाप्त होने के बाद . उसके परिणाम की पूरी समीक्षा भी होगी। आगे की कार्य-योजना बनाने में उसका इस्तेमाल भी किया जायेगा। विभाग इस समय उद्यमियों से संबंधित जितनी योजनाएं संचालित कर रहा है, उससे जुड़े लोग इस कैम्प का हिस्सा होंगे। कैम्प में सभी बैंक एवं जिला उद्योग केन्द्र, वैशाली के अनुरूप ऋण स्वीकृति एवं वितरण किया जायेगा। जिला उद्योग केन्द्र, वैशाली का मानना है कि इस विशेष कैम्प के आयोजन से उद्ययोमियों की कई तरह की परेशानियां दूर होंगी। यही नहीं, लाभार्थियों को जगह-जगह की भाग दौड़ से भी मुक्ति मिलेगी। उन्हें एक ही स्थान पर सारी सुविधाएं उपलब्ध होगी और किसी का आवेदन छोटी-छोटी कमियों के कारण रद्द नहीं हो सकेगी। सब कुछ कैम्प में ही दुरूस्त होगा।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!