Breaking News

12 नवम्बर की शाम से आयोजित राष्ट्रीय एकता कवि सम्मेलन, आल इंडिया मुशायरा, की सभी तैयारियां हुई पूरी


वैशाली:
पातेपुर प्रखंड क्षेत्र के टेकनारी पंचायत के चकनसीर गांव में 12 नवम्बर शनिवार की शाम से आयोजित राष्ट्रीय एकता कवि सम्मेलन ,आल इंडिया मुशायरा, की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है । कार्यक्रम के मुख्य आयोजक राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव मोहम्मद आसिफ इकबाल अनुठे ने जानकारी देते हुए बताया की आगामी 12 नवम्बर शनिवार की शाम से आयोजित राष्ट्रीय एकता कवि सम्मेलन, आल इंडिया मुशायरा, की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है । कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य हिंदू मुस्लिम एकता आपसी भाईचारा को बढ़ावा देना है । कार्यक्रम में मालेगांव से मुजावर, मुजफ्फरनगर युपी से दिलशाद जख्मी, मालेगांव मुम्बई से इलताफ जिया, सितामढी से जमील अख्तर शफीक, शमशेर अजीमी जहांगंजवी, सितामढी से मुजाहिद हसनैन हबीबी, नैनीताल से मोहन मुंतजिर, इलाहाबाद से हिना अंजुम, बरेली से शाइस्ता सबा, गाजियाबाद से राधिका मित्तल जैसे देश के मशहूर कवि उपस्थित रहेंगे। साथ ही कार्यक्रम में कइ मंत्री एवं विधायक पुर्व विधायक आदू भी शामिल होंगे।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!