Breaking News

12 घंटे के अंदर सड़क दुर्घटना में मृत लोगों के परिजन को उपलब्ध करायी गयी सहायता राशि


वैशाली:
हाजीपुर, महनार-हाजीपुर मुख्य मार्ग एनएच 122 बी पर नयागाँव 28 टोला के नजदीक रविवार को रात साढ़े आठ बजे हुयी दुर्घटना में मृत सभी आठ लोगों के परिजन को त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना के 12 घंटे के अंदर सरकार द्वारा घोषित मोटर वाहन दुर्घटना अंतरिम मुआवजा के अंतर्गत 5 लाख रू0 की सहायता राशि उनके खातों में सीएफएमएस के माध्यम से भेज गयी है। इस घटना की खबर मिलते ही डीएम और एसपी भी एक घंटे के अंदर ही घटना स्थल पहुच गये और रैस्क्यू आपरेशन शुरू कर दिया गया। इस घटना में चार लोग घायल पाये गये जिन्हें तुरंत सदर अस्पताल हाजीपुर भेज कर ईलाज करया गया। अभी ये लोग ठीक स्थिति में है।

इस दुर्घटना को जिलाधिकारी ने अत्यंत गंभीरता से लिया और विभाग से अनुरोध कर सरकार द्वारा देय राशि 5 लाख रू0 प्रति मृतक के परिजन लिए आवंटन मंगवाया गया और सभी के परिजनों के खाते में सीएफएमस के माध्यम से राशि तुरंत ही हस्तांतरित कर दी गयी। इसके अतिरिक्त 20 हजार रूपया की राशि पारिवारिक लाभ के तहत् घटना के तुरंत बाद ही परिजनों को उपलब्ध करा दी गयी । जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा घटना स्थल पर रात्री पहर में भी कैंप किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!