जैव विविधता पर 21 नवंबर को होगा पंचायतों में विशेष ग्राम सभा
रिपोर्ट अक्षय कुमार आनंद बेतिया बिहार
मैनाटाड़: प्रखंड अंतर्गत सोलह पंचायतों में पंचायत स्तर पर जैव विविधता प्रबंधन समिति के गठन के लिए ग्राम पंचायतों में आगामी 21 नवंबर को विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया जायेगा। इसको लेकर बीडीओ पंकज कुमार की अध्यक्षता में पंचायत सचिवों और कार्यपालक सहायकों की बैठक आयोजित की गयी। बीडीओ श्री कुमार ने पंचायत सचिवों और सहायकों को निर्देश जारी किया । उन्होंने कहा कि जैव विविधता प्रबंधन समिति का मुख्य कार्य स्थानीय लोगों के परामर्श से जन जैव विविधता पंजी तैयार करना होगा। जिसमें स्थानीय जैव संसाधनों की उपलब्धता तथा उनके ज्ञान या उनके औषधीय और अन्य उपयोग या उनसे संबंधित कोई अन्य पारंपरिक ज्ञान से संबंधित विस्तृत जानकारी होगी। पंचायती राज विभाग के प्रधान सचिव मिहिर कुमार सिंह द्वारा जारी निर्देशानुसार काम करने पर बल दिया गया। प्रत्येक पंचायत अपनी अधिकारिता के भीतर आने वाले निवासियों को सम्मिलित करते हुए जैव विविधता प्रबंधन समिति का गठन करेंगे। जिसका कार्यकाल स्थानीय निकायों के कार्यकाल के समरूप होगा। स्थानीय निकायों द्वारा नामित अधिकतम छह व्यक्ति होंगे। जिनमें कम से कम दो महिलाएं तथा एक सदस्य अनुसूचित जाति अथवा जनजाति का होगा। उन्होंने कहा कि जैव विविधता प्रबंधन समिति का अध्यक्ष स्थानीय निकाय के अध्यक्ष की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में समिति के सदस्यों में से निर्वाचित किया जायेगा। मौके पर जय विविधता से संबंधित पुस्तक का वितरण किया गया। मौके पर पंचायत सचिव श्रीनाथ पांडे, राजेंद्र सिंह, रणधीर कुमार, रोहित कुमार, पप्पू कुमार गणेश ,गोपेश कुमार ,कार्यपालक सहायक मनजीत कुमार सिंह,गौतम कुमार, चंदा कुमारी,नीतीश कुमार, मुकेश कुमार ,साकेत कुमार,अमित कुमार आदि लोग मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!