24 नवम्बर बेरोजगार युवाओं के भविष्य सवारने के लिए लगेगा मेगा कैम्प
वैशाली: लालगंज:--मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना एवं बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना एवं श्रम संसाधन विभाग के अंतर्गत बेरोजगार युवाओं के भविष्य को सवारने के लिए 24 नवम्बर को श्रम संसाधन विभाग के द्वारा होने वाले मेगा कैम्प की तैयारी को लेकर जनप्रतिनिधियों एवं समाजसेवियों के साथ गुरुवार को प्रखंड सभागार भवन में बैठक की गई । बिहार के युवाओं के लिए राज्य सरकार की पहल पर कुशल युवा कार्यक्रम, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना एवं बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना पर विशेष रूप से 24 नवम्बर को श्रम संसाधन विभाग के द्वारा बेरोजगार युवाओं के भविष्य को सवारने के लिए मेगा कैम्प आयोजन कर प्रशिक्षण दिया जायेगा । यह प्रशिक्षण कार्यक्रम लालगंज प्रखंड के सभागार भवन में आयोजित किया जाएगा। प्रशिक्षण डीआरडीए के प्रबंधक
डीआरसीसी जिला प्रबंधक रौशन आरा,पूजा कुमारी,गुजन वर्मा,संतोष कुमार, एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी पुलक कुमार ,सीडीपीओ गीता कुमारी के नेतृत्व में बैठक किया गया।
इस बैठक मे प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी रणधीर कुमार पर्यवेक्षिका लवली कुमारी,पावन आरती, सरिता सिन्हा, मुखिया संघ अध्यक्ष गणेश राय, पुरखौली पंचायत के मुखिया उमाशंकर पासवान,अनवरपुर पंचायत के मुखिया लक्ष्मी देवी, अवध विहारी सिंह इंटर कालेज के प्रिंसिपल रत्नेश्वर कुमार, व्रमानन्द पँजियार कालेज के अध्यक्ष राजकुमार पँजियार समेत कई लोग बैठक में उपस्थित रहे। वही विडियो पुलक कुमार ने बताया कि इस महा मेगा कैम्प में प्रखंड के सभी पंचायत में मुखिया ,विकास मित्र ,जीविका ,आंगनवाड़ी के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।इतना ही नहीं विकसित बिहार के सात निश्चय योजना में युवाओं को जोड़ने के लिए जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!