Breaking News

कैंप से लौटे 25 एनसीसी कैडेट्स किये गये सम्मानित, प्रमाण पत्र देकर बढ़ाया गया उत्साह


रिपोर्ट अक्षय कुमार आनंद बेतिया बिहार 

मैनाटाड़: तीध नवंबर से दस नवंबर तक मोतिहारी में चले एनसीसी के एटीसी कैंप में हाई स्कूल मैनाटाड़ प्लस टू के 25 छात्रों ने कठिन प्रशिक्षण प्राप्त किया ।प्रशिक्षण उपरांत विद्यालय लौटे सभी 25 एनसीसी कैडेट्स छात्रों को विद्यालय परिसर में सम्मान समारोह का आयोजन कर सम्मानित किया गया। प्रधानाध्यापक प्रमोद कुमार ने छात्रों को प्रमाण पत्र और मेडल देकर उत्साहवर्धन किया। मौके पर उन्होंने कहा कि छात्र समाज और राष्ट्र के भविष्य होते हैं। और आप सभी छात्र होने के साथ-साथ एनसीसी कैडेट्स भी हैं। एनसीसी भारत के युवा संगठन में से एक है ।इसका गठन युवाओं में सेना के प्रति जागरूकता लानी है। और युवाओं को सैन्य स्तर पर तैयार करने के लिए बनाया गया है। वहीं प्रबुद्ध नागरिक सह समाजसेवी यमुना यादव ने कहा कि आप छात्रों को याद रखना होगा कि आगे वही बढ़ता है जो अपने लक्ष्य को सही दिशा में ले जाता है। दूसरों के भरोसे नहीं अपने पैरों पर खड़ा होकर आप मंजिल पा सकते हैं। युवाओं के हाथ में ही राष्ट्र का भविष्य है। आप सभी पढ़े और आगे बढ़े। एनसीसी कैडेट्स बनकर आप सभी समाज की भी सेवा करें ।मौके पर एनसीसी अधिकारी डॉ विनय कुमार , लिपिक विनोद कुमार, शिक्षक राजकुमार पांडेय, नंदकिशोर राम, अखिलेश्वर चौधरी बिहारी महतो, सीनियर कैडेट्स रोहित कुमार के साथ सभी 25 एनसीसी कैडेट्स मौजूद रहें न।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!