मगध के राजा जरासंध जी महाराज का मनाई गई 5225 वी जयंती
अरवल जिला ब्यूरो वीरेंद्र चंद्रवंशी की रिपोर्ट
अरवल: नसीरना गांव में मगध के राजा जरासंध जी महाराज का 5225 मा जयंती मनाई गई, एवं महा दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया एवं रात्रि में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसका उद्घाटन जहानाबाद माननीय सांसद चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी, विधान परिषद सदस्य एमएलसी प्रमोद चंद्रवंशी द्वारा कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया, रात्रि में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसमें अनुपमा यादव गोलू राजा बंटी सिंह शेरा सिंह बिजली रानी शिव कुमार सिंह विख्यात कलाकारों द्वारा रात भर रंगारंग कार्यक्रम किया गया, इस अवसर पर समाजसेवी अमित कुमार चंद्रवंशी पूर्व जिला पार्षद आनंद चंद्रवंशी शिवपूजन सिंह दीपक कुमार संयोजक पप्पू कुमार चंद्रवंशी उर्फ पप्पू मुखिया, एवं समस्त चंद्रवंशी परिवार द्वारा कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया गया, समाजसेवी अमित कुमार चंद्रवंशी ने बताया कि कि हम लोग का पूर्वजों का इतिहास बहुत ही पुराना है मगध के राजा महाराज जरा सनdh जी महाराज हम लोग के पूर्वज थे, वह एक महान योद्धा थे उनका महाभारत में वर्णन किया गया है उनको छल पूर्वक मारा गया था, आज भी राजगीर में उनका मलमास मेला लगता है, सभी नेताओं ने जरा सन जी महाराज की इतिहास का बखान किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!